हिमालय परिवार का सिंधु दर्शन एवं महाकुंभ सम्मेलन भव्य रूप से संपन्न
*लखनऊ/इटावा।* हिमालय परिवार इटावा द्वारा आयोजित प्रथम सिंधु दर्शन एवं महाकुंभ सम्मेलन नारायण ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, इटावा के ऑडिटोरियम में भव्य रूप से संपन्न हुआ।
यह कार्यक्रम हिमालय परिवार के प्रांतीय अध्यक्ष (ब्रज एवं मेरठ प्रांत) इंजीनियर हरि किशोर तिवारी के नेतृत्व में संपन्न हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिमालय परिवार के संरक्षक डॉ. इंद्रेश कुमार रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में दयालु महाराज (प्रदेश अध्यक्ष, दिल्ली प्रांत) की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस अवसर पर जनपद इटावा इकाई द्वारा मुख्य अतिथि का भव्य स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम के अंतर्गत शहर के होटल मधुबन वाटिका से सैकड़ों वाहनों के साथ एक विशाल जुलूस निकाला गया, जो कॉलेज प्रांगण तक पहुँचा। अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि डॉ. इंद्रेश कुमार ने हिमालय परिवार की विशेषताओं, उसके उद्देश्यों तथा प्रथम सिंधु कुंभ के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए अधिक से अधिक संख्या में कुंभ में सहभागिता करने की अपील की, जिससे लोग पुण्य लाभ प्राप्त कर सकें। कार्यक्रम में जनपद के अनेक प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।
प्रमुख रूप से इंजीनियर हरि किशोर तिवारी (प्रांतीय अध्यक्ष, ब्रज एवं मेरठ प्रांत), दिलीप मिश्रा (संरक्षक, इटावा), डॉ. राजेश त्रिपाठी (जिलाध्यक्ष), नीरज मिश्रा (संयोजक), कुलदीप अवस्थी, शिवकांत दुबे, प्रदीप तिवारी, शेखर चौधरी, अवधेश चतुर्वेदी, आनंद विभूषित दीक्षित, अतुल तिवारी, दीपक तिवारी मीडिया संयोजक सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन संगठनात्मक एकता, सांस्कृतिक चेतना एवं राष्ट्रसेवा के संकल्प के साथ किया गया।