सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद भी सरकार से कानून वापस करने की मांग
लखनऊ। युवा नेता अंशुमान त्रिवेदी के नेतृत्व में अखण्ड आर्यावर्त आर्य त्रिदंडी महासभा के युवा कार्यकर्ता आज अपराह्न विधानभवन के समक्ष हिन्दुओं का विभाजनकारी कानून यूजीसी के नये कानून को वापस लिये जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद सड़कों पर उतरे युवा कार्यकर्ता ने केंद्र सरकार से मांग की कि वह अपनी ओर से यूजीसी के नियमों को वापस ले। इस मौके पर प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे अंशुमान त्रिवेदी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने नये नियम पर रोक लगा कर सवर्ण समाज को राहत पहुंचाने का काम किया है, जिसका हम स्वागत करते हैं, लेकिन इस यूजीसी नियम को लाने वाली केन्द्र सरकार रोल बैक कर सम्पूर्ण समाज के छात्रों को न्याय दिलाने का काम करें। इससे पहले तय कार्यक्रम के अनुसार संगठन के युवा कार्यकर्ता कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे उसमें हर जाति वर्ग के लोग शामिल थे। इस दौरान श्री त्रिवेदी ने नये नियमो को जातिगत आधार में हिन्दु समाज को आपस में न सिर्फ भिड़ाने का प्रयास करने वाला बताया।