संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की ट्रांसपोर्ट नगर इकाई का गठन एवं शपथ समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

अजय कुमार गुप्ता सोशलिस्ट न्याय लखनऊ
  लखनऊ   संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की ट्रांसपोर्ट नगर इकाई का गठन एवं शपथ समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर सर्वसम्मति से लखनऊ जिला प्रभारी श्री प्रवीण मणि त्रिपाठी को पदोन्नत करते हुए उत्तर प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया गया।
ट्रांसपोर्ट नगर इकाई में संजय गुप्ता को अध्यक्ष, सतीश वर्मा को संरक्षक, अशोक वाजपेई को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, संतोष मौर्य को वरिष्ठ संगठन मंत्री, मनोज कुमार बाजपेई को महासचिव, प्रदीप यादव को महामंत्री, अमन गुप्ता को संगठन मंत्री, सैयद जाहिर चिश्ती को कोषाध्यक्ष, राजपाल गुप्ता को प्रचार मंत्री, रमेश वर्मा को संयुक्त मंत्री, सूरज कुमार को मंत्री तथा मनोज ठाकुर एवं अश्वनी कुमार साहू को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया। इसके अतिरिक्त दिनेश गुप्ता, विवेक तिवारी एवं दीपक गुप्ता को उपाध्यक्ष तथा राजेश गौड़, सर्वेश पाल सहित अन्य को भी विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गईं।
कार्यक्रम में संगठन के राष्ट्रीय, प्रदेश एवं जिला स्तर के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजनी कुमार पांडे, महिला प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष गीता गुप्ता, राष्ट्रीय महासचिव प्राची पांडे, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष गौरव द्विवेदी, युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष आबू सालेह, प्रदेश सचिव प्रभात राय, लखनऊ मंडल महासचिव मनीष सिंह, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सुनीता चटर्जी, नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष रुचि सिंह, विधानसभा अध्यक्ष अभिषेक पाल, मोहन रोड अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह यादव, पारा अध्यक्ष धर्मराज यादव, ठाकुरगंज महिला अध्यक्ष उजमा सिद्दीकी सहित बड़ी संख्या में व्यापारी एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर वक्ताओं ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए व्यापारियों से बाजार में आपसी भाईचारा और एकता बनाए रखने की अपील की। साथ ही केंद्र सरकार द्वारा लाए गए यूजीसी काले कानून को समाज में जातिगत बंटवारे की साजिश बताते हुए कहा गया कि व्यापारी समाज एकजुट होकर ऐसे कानूनों को लागू नहीं होने देगा। वक्ताओं ने कहा कि व्यापार सर्व समाज से चलता है और सरकार को सबसे बड़ा राजस्व व्यापारी वर्ग से प्राप्त होता है, इसलिए व्यापारियों की रोजी-रोटी की सुरक्षा सर्वोपरि है।

Popular posts from this blog

अपर मुख्य सचिव, वित्त की अध्यक्षता में पेंशनर्स सलाहकार समिति की चतुर्थ बैठक सम्पन्न

आफलाइन स्थानांतरण फाईल अनुमोदन का किया अनुरोध पत्रावलियां की पुनः जांच कराने का औचित्य नहीं

चंदौसी में माध्यमिक शिक्षा मंत्री के आवास पर जुटे सैकड़ों शिक्षक, आफलाइन स्थानांतरण फाईल अनुमोदन से शिक्षा मंत्री ने किया इंकार